2004 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका से 209 रनों की हार
इस मैच में वेस्टइंडीज की 209 रनों से बहुत ही शर्मनाक हार हुई थी। 2004 में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेले गए इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस के नाबाद 109 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुक्सान पर 263 रन बनाये थे। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि वेस्टइंडीज के पास ब्रायन लारा, चंदरपॉल, क्रिस गेल और रामनरेश सरवन जैसे बल्लेबाज़ हैं , उनकी टीम जीत की प्रबल दावेदार थी। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ी तिकड़ी (शॉन पोलॉक, आंद्रे नेल और मखाया एनटिनी) के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने मेहमान टीम की बल्लेबाज़ी लाइन-अप को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। मैच के पांचवें ओवर में पहले क्रिस गेल (10) का विकेट गिरा और उसके बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला चलता रहा और अंततः मेहमान टीम 23.2 ओवरों में 54 रन पर आल-आउट हो गयी। वेस्टइंडीज के इतिहास में यह उनकी सबसे शर्मनाक हार थी।