1996 के विश्व कप में केन्या से 73 रनों से हार
वेस्टइंडीज को 1996 के विश्व कप में अपने से कमज़ोर टीम केन्या के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केन्याई टीम को कर्टली एम्ब्रोस, कोर्टनी वॉल्श, इयान बिशप और कैमरन कफी ने सिर्फ 166 रनों पर ढेर कर दिया। उसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए यह लक्ष्य बहुत मामूली था। लेकिन सलामी बल्लेबाज शेरविन कैंपबेल के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान रिची रिचर्डसन भी आउट हो गए। केन्या की शानदार गेंदबाज़ी के सामने उनके 4 विकेट सिर्फ 35 रनों पर ही गिर गए। ब्रायन लारा की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के लिए यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता गया। मार्टिन सुजी और रजब अली ने शानदार गेंदबाज़ी की और विंडीज़ को केवल 93 रनों पर ढेर कर दिया। लेखक: एस समद्दर अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor