भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 5 यादगार एकदिवसीय मुकाबले

#छठा एकदिवसीय भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर (2013)
youtube-cover

इस सीरीज में लगातार बड़े स्कोर वाले मैच हो रहे थे। सभी मैचों में लगभग 300 से ऊपर का स्कोर बन रहा था। 7 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से पीछे था और 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गये थे। नागपुर में हुए इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को जल्दी ही गंवा दिया लेकिन वाटसन और कप्तान जॉर्ज बेली ने तीसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी कर बड़े लक्ष्य की नींव रख दी। वाटसन ने 102 रन बनाये वहीं बेली ने 114 गेंदों पर 156 बन बनाएं और ऑस्ट्रेलिया की पारी 350 रनों पर समाप्त हुई। 351 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित-धवन की जोड़ी ने 178 रन जोड़े लेकिन रोहित 78 और धवन 100 रन बनाकर कुछ ही ओवरों के अंदर आउट हो गये। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट ने जिम्मा अपने सिर लिया और तेजी से रन बनाने लगे लेकिन तभी लगातार 2 गेंदों पर रैना और युवराज का विकेट गिरने से टीम फिर दबाव में आ गयी। कोहली ने फिर धोनी के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कोहली ने इस मैच में 66 गेंदों में 115 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को सीरीज में बराबरी पर ला खड़ा किया। लेखक- साहिल जैन अनुवादक- ऋषिकेश सिंह

App download animated image Get the free App now