# 4 केविन पीटरसन - 76 छक्के
दक्षिण अफ्रीकी मूल का यह खिलाडी, जिसने इंग्लैंड के लिये 134 मैच खेले थे, जब भी पूरे रंग में होता था तो वह सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक होता था। खेलते हुए उन्होंने ‘स्विच हिट’ को विकसित किया, जिसमें वह दाएं हाथ से खलते खेलते अचानक एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह खेल देते थे और पूरे मैदान में गेंदों को मारते हुए, अपनी आक्रामक शैली से गेंदबाज़ों पर चढ़ बैठते थे। हालांकि उनके नए शॉट पर एक समय विवाद हो गया, लेकिन पीटरसन ने अपने प्रदर्शन को प्रभावित नही होने दिया और 41.32 की औसत से कुल 4422 रन बनाए।
Edited by Staff Editor