# 1 इयोन मोर्गन - 133 छक्के
आयरलैंड के पूर्व खिलाड़ी इयोन मॉर्गन ने जब इंग्लैंड के लिये सीमित ओवरों के लिये खेलना शुरू किया तो वह एक अलग ही स्तर पर पहुँच गये और उनके प्रदर्शन में निरंतर बढ़ोतरी देखी गयी। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास साहसपूर्ण और अनोखे स्ट्रोक खेलने की शक्ति के साथ धैर्य भी है, वह पारी को खत्म करने वाले ऐसे खिलाड़ी साबित हुए, जिसकी इंग्लिश क्रिकेट को लंबे समय से तलाश थी। उन्होंने अपने टीम के सदस्यों को भी आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और उसका नतीजा यह है कि इंग्लैंड की टीम आज विश्व की सबसे ज्यादा खतरनाक एकदिवसीय क्रिकेट टीमों में से एक है। 172 मैचों में 133 छक्कों के साथ, मॉर्गन ने बड़े- बड़े छक्के मारने की अपनी एक अलग पहचान बनाई है और यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि जब उनका करियर खत्म होता है तो वो अंततः कितने छक्के लगा पाते है। लेखक: सारा वारिस अनुवादक: राहुल पांडे