Create

आधुनिक क्रिकेट के टॉप 5 रिवर्स स्विंग गेंदबाज

riaz-1481647495-800

तेज गेंदबाज का सबसे बड़ा हथियार रिवर्स स्विंग माना जाता है, जो बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होता है। ज्यादातर टीमें ऐसे तेज गेंदबाजों को तरजीह देती हैं जो विरोधी टीम के टॉप क्रम के बल्लेबाजों को जल्द आउट कर सकें। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को परंपरागत स्विंग मिलती है, जिससे उन्हें बल्लेबाजों को आउट करने में मदद मिलती है। लेकिन असली चुनौती तब होती है जब गेंद पुरानी हो जाती है। परंपरागत स्विंग को अच्छे बल्लेबाज आसानी से खेल लेते हैं, लेकिन रिवर्स स्विंग को खेलना बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए भी आसान नहीं होता है। परंपरागत स्विंग में गेंद शाइन के दूसरी दिशा में स्विंग करती है, लेकिन रिवर्स स्विंग तब होती है जब गेंद पुरानी और रफ हो जाती है। तब गेंद की चमक वाली दिशा में गेंद घूमती है। रिवर्स स्विंग में गेंद बल्लेबाज की दिशा में तो बहुत ज्यादा घूमती ही है, बल्कि लेट मूवमेंट के कारण भी बल्लेबाजों को रिवर्स स्विंग से परेशानी होती है। रिवर्स स्विंग के लिए सबसे जरुरी होता है कि गेंद पुरानी और रफ हो। इसलिए ज्यादातर ये टेस्ट मैचों में या फिर वनडे मैचों के आखिर के ओवरों में होता है। रिवर्स स्विंग करने के लिए जो प्रतिभा चाहिए वो दुनिया के कुछ ही तेज गेंदबाजों के पास है। वसीम अकरम, जहीर खान, ग्लेन मैक्ग्रा और शेन बॉन्ड जैसे कुछ ही तेज गेंदबाज थे जिन्हें रिवर्स स्विंग में महारत हासिल थी।

youtube-cover

यहां पर हमने उन 5 तेंज गेंदबाजों की लिस्ट निकाली है जो आधुनिक क्रिकेट में रिवर्स स्विंग के बेहतरीन गेंदबाज हैं। 5. वहाब रियाज (पाकिस्तान) वहाब रियाज के पास तेजी भी है और रिवर्स स्विंग भी वो काफी अच्छा करते हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से वो पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के मुख्य हथियार हैं। 140 किलोमीटर प्रति घंटे के ऊपर से भी गेंद फेंकने वाले पाकिस्तान के इस स्पीडस्टार ने फरवरी 2008 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू किया था। इसके कुछ साल बाद रियाज को पाकिस्तान की तरफ से पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में ही वहाब रियाज ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने मैच में 5 विकेट लेकर बता दिया कि वे कोई मामुली गेंदबाज नहीं हैं। हालांकि चोट के कारण वो उस साल क्रिकेट से दूर हो गए। 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर उन्होंने जोरदार वापसी की। इसके बाद 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खासकर शेन वॉटसन को की गई गेंदबाजी ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया। वहाब रियाज ने 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं और हाल ही में उन्होंने वनडे मैचों में 100 विकेटों का आंकड़ा भी पार किया। तेजी और आक्रमकता से गेंदबाजी करने वाले रियाज अपने रिवर्स स्विंग के कारण पाकिस्तानी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं। 4. मोहम्मद शमी (इंडिया) shami-1481647529-800 भारत के पेस अटैक में इस वक्त मोहम्मद शमी इकलौते सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो नई गेंद से भी स्विंग करा सकते हैं और और पुरानी गेंद से भी बेहतरीन स्विंग कराते हैं। इससे भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की अहमियत और बढ़ जाती है। वहीं शमी में तेजी भी है । वो लगातार 140 से ऊपर की गेंदबाजी कर सकते हैं। शमी के नाम टेस्ट मैचों में अभी 76 विकेट और वनडे मैचों में 87 विकेट है। बंगाल के इस खिलाड़ी ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शामिल किया गया और वो चयनकर्ताओं के फैसले पर खरा उतरे। अपने पहले ही वनडे मैच में शमी ने 9 ओवरों में से 4 ओवर मेडन डाले और महज 23 रन देकर 1 विकेट लिया। 2015 का वर्ल्ड कप शमी के लिए बेहद शानदार रहा। शमी ने वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 17 विकेट लिए। वो भारत की तरफ से दूसरे और पूरे टूर्नामेंट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। 2012-13 के आईपीएल सीजन शमी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले, लेकिन 2013 से वो दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी में खेल रहे हैं। उमेश यादव और इशांत शर्मा के साथ मिलकर शमी भारतीय पेस अटैक को मजबूती प्रदान करते हैं। 3. डेल स्टेन dale-steyn-1481647685-800 तेज और आक्रामक ढंग से गेंदबाजी करने वाले डेल स्टेन दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम हैं। सफेद गेंद हो या लाल गेंद स्टेन की तेजी और आक्रमकता में कभी कोई कमी नहीं आती। अपनी गेंदबाजी से स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका को कई मैच जिताए हैं। बेहतरीन रन-अप, स्मूथ एक्शन और बेहतरीन स्विंग डेल स्टेन के पास सब कुछ है। स्टेन ने 2004 में एबीडिविलियर्स के साथ डेब्यू किया था। लेकिन डेब्यू सीरीज में ज्यादा सफलता नहीं मिलने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा और फॉर्म वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ा। लेकिन जब उन्होंने दोबारा वापसी की तो जोरदार वापसी की। 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार वापसी के साथ ही उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2007/08 के सीजन में स्टेन एकदम अलग अंदाज में दिखे। अपनी गेंदबाजीं से स्टेन ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया। पूरे सीजन में स्टेन ने शानदार गेंदबाजी की और 14 मैचों में 16.24 की औसत से 76 विकेट चटकाए। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्टेन को 2008 का 'आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द् ईयर' चुना गया। 2008 से 2014 तक स्टेन गेंदबाजी रैकिंग में नंबर एक पर रहे। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 263 विकेट चटकाए। टेस्ट मैचों में स्टेन के नाम 22.63 की औसत से 417 विकेट हैं, जबकि वनडे मैचों में उन्होंने 26.62 की औसत से 180 विकेट चटकाए हैं। 2. मिचेल स्टॉर्क (ऑस्ट्रेलिया) mitchh-1481647714-800 लंबे कद के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। स्टॉर्क की तेजी से गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें औरों से अलग करती है। इसके साथ ही वो एक विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं। स्टॉर्क की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो तेज गेंद फेंकने के अलावा स्विंग भी काफी अच्छा करते हैं और बेहतरीन यॉर्कर डालते हैं। उनके टीम में होने से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलती है। 2010 में भारत के खिलाफ स्टॉर्क ने अपना वनडे डेब्यू किया। इसके बाद से स्टॉर्क ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की । हालांकि भारत के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में वो कोई विकेट नहीं निकाल सके। लेकिन उसके बाद से उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया और लगातार विकेट निकाले। 2015 का वर्ल्ड कप उनके लिए बेहद खास रहा।ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें मुख्य गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित किया। पूरे टूर्नामेंट में स्टॉर्क ने अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया। टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही स्टॉर्क की विविधता भरी गेंदबाजी और स्विंग की वजह से बल्लेबाजों को उन्हें खेलना मुश्किल हो गया। 2015 का क्रिकेट वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और स्टॉर्क को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द् टूर्नामेंट चुना गया। पूरे टूर्नामेंट में स्टॉर्क ने 10.18 की औसत से 22 विकेट चटकाए। स्टॉर्क वनडे मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके साथ ही स्टॉर्क बिग बैस लीग में सिडनी सिक्सर्स और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की तरफ से खेलते हैं। 1.जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) andy-1481647742-800 बिना किसी शक के जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। स्विंग गेंदबाजी में एंडरसन को महारत हासिल है। लगभग एक दशक से एंडरसन इंग्लैंड की गेंदबाजी के धुरी बने हुए हैं। एंडरसन ने 2003 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले ही टेस्ट में एंडरसन ने 5 विकेट चटककर इंग्लिश टीम को जीत दिलाई। इसके बाद से ही एंडरसन पूरी दुनिया में अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी की वजह से छाए रहे हैं। एंडरसन को टेस्ट मैचों में काफी सफलता मिली है। अपनी स्विंग, लाइनलेंथ और अनुशासित भरी गेंदबाजी की वजह से वो टेस्ट के बेस्ट गेंदबाज रहे हैं। चोट के कारण एंडरसन का करियर प्रभावित भी हुआ। लेकिन उनकी गेंदबाजी में कोई कमी नहीं आई। टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने वाले वो इंग्लैंड के पहले तेज गेंदबाज हैं। वहीं वनडे मैचों में उनके नाम एक हैट्रिक भी है, जो उन्होंने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ लिया था। विवादों का खेल से गहरा नाता रहा है, लेकिन इंग्लैंड के इस पेसर पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। एंडरसन का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है, उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 750 से भी ज्यादा विकेट है।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Be the first one to comment