भारत के पेस अटैक में इस वक्त मोहम्मद शमी इकलौते सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो नई गेंद से भी स्विंग करा सकते हैं और और पुरानी गेंद से भी बेहतरीन स्विंग कराते हैं। इससे भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की अहमियत और बढ़ जाती है। वहीं शमी में तेजी भी है । वो लगातार 140 से ऊपर की गेंदबाजी कर सकते हैं। शमी के नाम टेस्ट मैचों में अभी 76 विकेट और वनडे मैचों में 87 विकेट है। बंगाल के इस खिलाड़ी ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शामिल किया गया और वो चयनकर्ताओं के फैसले पर खरा उतरे। अपने पहले ही वनडे मैच में शमी ने 9 ओवरों में से 4 ओवर मेडन डाले और महज 23 रन देकर 1 विकेट लिया। 2015 का वर्ल्ड कप शमी के लिए बेहद शानदार रहा। शमी ने वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 17 विकेट लिए। वो भारत की तरफ से दूसरे और पूरे टूर्नामेंट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। 2012-13 के आईपीएल सीजन शमी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले, लेकिन 2013 से वो दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी में खेल रहे हैं। उमेश यादव और इशांत शर्मा के साथ मिलकर शमी भारतीय पेस अटैक को मजबूती प्रदान करते हैं।