लंबे कद के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। स्टॉर्क की तेजी से गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें औरों से अलग करती है। इसके साथ ही वो एक विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं। स्टॉर्क की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो तेज गेंद फेंकने के अलावा स्विंग भी काफी अच्छा करते हैं और बेहतरीन यॉर्कर डालते हैं। उनके टीम में होने से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलती है। 2010 में भारत के खिलाफ स्टॉर्क ने अपना वनडे डेब्यू किया। इसके बाद से स्टॉर्क ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की । हालांकि भारत के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में वो कोई विकेट नहीं निकाल सके। लेकिन उसके बाद से उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया और लगातार विकेट निकाले। 2015 का वर्ल्ड कप उनके लिए बेहद खास रहा।ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें मुख्य गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित किया। पूरे टूर्नामेंट में स्टॉर्क ने अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया। टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही स्टॉर्क की विविधता भरी गेंदबाजी और स्विंग की वजह से बल्लेबाजों को उन्हें खेलना मुश्किल हो गया। 2015 का क्रिकेट वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और स्टॉर्क को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द् टूर्नामेंट चुना गया। पूरे टूर्नामेंट में स्टॉर्क ने 10.18 की औसत से 22 विकेट चटकाए। स्टॉर्क वनडे मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके साथ ही स्टॉर्क बिग बैस लीग में सिडनी सिक्सर्स और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की तरफ से खेलते हैं।