वर्तमान में क्रिकेट जगत के शीर्ष 5 क्षेत्ररक्षक

warnerrrr

क्रिकेट में आजकल एकदिवसीय और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच काफी ज्यादा खेले जा रहे हैं। इसलिए इस प्रारुप में फील्डिंग की भूमिका काफी अहम हो गई है। फील्डिंग के दम पर कई खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में भी कामयाब रहते हैं। अक्सर मैदान पर बचाए गए 1 या 2 रन मैच के नतीजे पर काफी असर डालते हैं। विश्व क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अपनी फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। तो आइए जानते हैं वर्तमान समय के ऐसे ही 5 फील्डरों के बारे में इसके लिए कारण सरल है मैदान पर बचाए गए रनों से खेल में अक्सर पड़ता है और इसलिए टीम मैदान पर रन बचाने में सक्षम होना चाहती है। इसलिए, क्रिकेट टीमों में शीर्ष-स्तरीय क्षेत्ररक्षकों का उद्भव प्राकृतिक परिणाम रहा है और आजकल लगभग सभी टीमों में कुछ क्षेत्ररक्षक हैं जो काफी शानदार हैं। तो आइए 5 ऐसे फ़ील्डर्स पर नजर डालें जो बेंचमार्क सेट करते हैं, जहां तक आधुनिक क्षेत्ररक्षण का संबंध है। 5 डेविड वार्नर इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार की फील्डिंग उनकी बल्लेबाजी की तरह है। गति, ताकत और हर अवसर पर नज़र उन्हें एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक के रूप में परिभाषित करता है। वॉर्नर एक अच्छे और वास्तव में फील्डिंग ऑलराउंडर हैं। जब वह गहरे पोजीशन पर फील्डिंग करते है, तो रग्बी खिलाड़ी की तरह जमीन को कवर करने की उनकी क्षमता उन्हें दुनिया में सबसे अच्छा सीधा भागने वाले फील्डरों में से एक बनाता है। अगर बल्लेबाज को वॉर्नर के इलाके से बाउंड्री हासिल करना है तो उसे बहुत ही अच्छी टॉइमिंग के साथ शॉट लगाना होगा। इसके अलावा वॉर्नर कैच भी काफी बढ़िया पकड़ते हैं। वॉर्नर थ्रो फी भी काफी तेज और सटीक फेंकते हैं। https://youtu.be/byDLPt6uHA4 4 बेन स्टोक्स https://youtu.be/F_3q7DZRgE0 पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड की ताक़त बनकर उभरे बेन स्टोक्स दुनिया के सबसे अच्छे क्रिकेटरों में से एक बन गए हैं। लेकिन वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं शायद किसी का ध्यान अभी इस तरफ उतना नहीं गया है। स्टोक्स के बारे में याद रखने की जरूरत वाली एक बात यह है कि वह अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली एथलीट हैं और वह जब फील्ड पर होते हैं तो इस बात की झलक साफ दिखती है। उन्हे कहीं भी खड़ा कर दो उस इलाके में गेंद क उनसे पार जाना काफी मुश्किल होता है। एक विशेषता जो वास्तव में उन्हें शीर्ष क्षेत्ररक्षक के रूप में चिह्नित करती है, वह प्रयास करने की उनकी इच्छा शक्ति है। उनकी तकनीक उन्हे इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक में से एक बनाती है। 3 रविंद्र जडेजा https://youtu.be/35PRghLxKt8 जब रवींद्र जडेजा ने पहली बार जामनगर में क्रिकेट खेलना शुरु किया था, तो उनके कोच ने पहले एक फील्डर के रूप में उनके कौशल को पहचाना था, और वह स्पष्ट रूप से दिखता भी है जब भी वह मैदान पर दिखते हैं। जडेजा विश्व के सबसे सुरक्षित कैच पकड़ने वालों में से एक है और कई वर्षों से उन्होंने कई कमाल के कैच पकड़े हैं। इसके अलावा, वह उन दुर्लभ क्षेत्ररक्षकों में से एक है जो स्टंप को हिट कर सकते हैं और इससे वो उन बल्लेबाजों के लिए दोगुना खतरनाक बन जाते है, जो एक या दो रन चुराने की कोशिश करते हैं । जडेजा के डीप से फेंके गये थ्रो हमेशा लगभग सटीक होते है और इसके चलते हमेशा बल्लेबाज़ दूसरा रन दौड़ने से पहले दो बार सोचता है। जडेजा खेल के तीनों ही प्रारूपों में इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक के रूप में उभरे हैं। 2 किरोन पोलॉर्ड https://youtu.be/JIkhdAjywrc वेस्ट इंडीज के आलराउंडर कीरोन पोलार्ड एक बहुत ही बेहतरीन फील्डर हैं। उनके जितना चपल तो मैदान पर शायद ही दूसरा कोई खिलाड़ी नज़र आये। बल्लेबाज जब 6 रन के लिए अपनी पूरी ताकत से शॉट लगाता है और गेंद सीमा रेखा के बाहर जा रही होती है तो अचानक पोलॉर्ड सुपरमैन की तरह बीच में आकर गेंद को पकड़ लेते हैं। अक्सर उन्हे बाउंड्री पर ऐसे कैच पकड़ते हुए देखा गया है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। 6 फुट 4 इंच की कद काठी वाले पोलार्ड का कद उन्हें बहुत अच्छा फील्डर बनने में मदद करती है, यही कारण है कि कोई अन्य फील्डर इसे हासिल करने में सक्षम नहीं है। छलांग का समय भी जरुरी होता है और पोलार्ड ने इसे एक कला रूप में बदल दिया है। वह वर्तमान में एक शानदार क्षेत्ररक्षक हैं और बिना किसी संदेह के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक भी। 1 एबी डिविलियर्स https://youtu.be/fFOnPgyvoD4 1960 के दशक में कोलिन ब्लांड के दिनों से 1990 में जॉंटी रोड्स तक और बाद में हर्शल गिब्स, दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेट हमेशा महान क्षेत्ररक्षकों से गुलज़ार रहा है। उनके प्रमुख बल्लेबाज एबी डिविलियर्स वर्तमान टीम में इस विरासत को कायम रखे हुए हैं। उनके रिफ्लेक्सेस एक बल्लेबाज के स्ट्रोक को भांपने की कला और प्राकृतिक एथलेटिज्म की क्षमता के चलते उन्होंने अपने करियर में बहुत से बढ़िया कैच लिए हैं। वह टेस्ट में बल्लेबाज़ के आसपास या दूर हो या प्वॉइंट पर या फिर स्लिप में क्षेत्ररक्षण की कला उनहे किसी भी स्थिति में दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए उपयोगी बनाती है। कई बार अपनी टीम की जीत के लिये सिर्फ क्षेत्ररक्षण के साथ निर्णायक कारक रहे हैं। जब-जब दुनिया के बेहतरीन फील्डरों की बात होगी तो एबी डिविलियर्स का नाम जरुर लिया जाएगा