इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन शुरु होने में एक हफ्ते का समय रह गया है। सभी टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए तैयार हैं। नेशनल टीम के लिए एक साथ खेलने वाले ये खिलाड़ी आईपीएल में एक दूसरे को हराने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं। कभी-कभी तो बात काफी आगे तक बढ़ जाती है और खिलाड़ियों के बीच मैदान पर कहासुनी हो जाती है। जो खिलाड़ी अपने देश के लिए एक साथ खेलते हैं वही आईपीएल में आकर आपस में उलझ जाते हैं। आईपीएल के अब तक के 10 सीजन के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जब खिलाड़ियों के बीच कहासुनी देखने को मिली। चाहे वो किरोन पोलॉर्ड का शेन वॉटसन के साथ विवाद हो या सौरव गांगुली और शेन वॉर्न के बीच तनातनी या फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर का झगड़ा। आईपीएल के रोमांच में खिलाड़ी अपना आपा खो बैठते हैं। आइए जानते हैं आईपीएल में अब तक किन-किन क्रिकेटरों के बीच मैदान पर झगड़े देखने को मिले हैं।