आईसीसी का एक और बड़ा टूर्नामेंट 'चैंपियंस ट्रॉफी' इंग्लैंड में होने जा रहा है और इस लिस्ट में दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन मैच फिनिशरों के बारे में बताया गया है
वनडे क्रिकेट में मैच फिनिशर की भूमिका काफी अहम होती है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल बेवन को कौन भूल सकता है, जिन्होंने अपनी अलग बल्लेबाजी से फिनिशिंग की एक नई परिभाषा गढ़ी। वो अंत तक क्रीज पर डटे रहते थे और मैच खत्म करके ही लौटते थे।
वहीं दूसरी तरफ लांस क्लूजनर ने भी दिखाया कि मैच फिनिशर केवल माइकल बेवन ही नहीं थे बल्कि उनके अंदर भी ये प्रतिभा कूट-कूटकर भरी हुई थी। पूरे विश्व कप में क्लूजनर ने अपनी बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई थी।
मैच फिनिशिंग क्या होती है, ये कोई महेंद्र सिंह धोनी से पूछे। उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट को बताया कि फिनिशिंग एक कला है। धोनी मैच को अंतिम ओवर तक ले जाते हैं और ऐसे समय में जब बहुत ज्यादा दबाव होता है, गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच एक तरह का युद्ध चल रहा होता है धोनी मैच जिताकर लाते हैं। धोनी जानते हैं कि गेंदबाज पर काबू कैसे पाया जाए। वो गेंद डालने से पहले ही गेंदबाज पर मानसिक दबाव बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
2017 में एक और आईसीसी ट्रॉफी का आयोजन होना है। इंग्लैंड में दुनिया की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। इसमें दुनिया की 8 दिग्गज टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इन्हीं टीमों के 5 सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशरों के बारे में।
5. क्रिस मॉरिस
साउथ अफ्रीका का ये ऑलराउंडर काफी अच्छा मैच फिनिशर माना जाता है। ज्यादा समय नहीं बीता है जब उन्हें एक ऐस तेज गेंदबाज के रुप में जाना जाता था जो कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था।
लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी एक मैच विनिंग पारी ने इस धारणा को बदल दिया। मोरिस की आक्रामक और निर्भीक बल्लेबाजी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम के लिए काफी अहम हो जाती है।
मोरिस के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सिर्फ एक अर्धशतक है जो कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। लेकिन जिस तरह से आखिर के ओवरों में वो बल्लेबाजी करते हैं उससे टीम की रन गति काफी तेजी से बढ़ जाती है। लांस क्लूजनर के अलावा डेथ ओवरों में इस तरह की बल्लेबाजी साउथ अफ्रीका के लिए शायद ही किसी बल्लेबाज ने की हो।