इंग्लैंड का ये विकेटकीपर बल्लेबाज 360° का प्लेयर है। बटलर वनडे क्रिकेट के एक धाकड़ बल्लेबाज हैं और बिना किसी डर के आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। 2015 वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लिश टीम में काफी बदलाव आया है और बटलर उस बदलाव का एक हिस्सा हैं। 2015 वर्ल्ड कप से अब तक बटलर 29 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 49.45 की औसत से 989 रन बनाए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इस दौरान बटलर ने 3 शतक लगाए और हर शतक के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 से भी ज्यादा का रहा। पिछले कुछ समय में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली हैं, जिसमें कार्डिफ में श्रीलंका के खिलाफ 70 रनों की बेहतरीन पारी, उसी सीरीज में नॉटिंघम वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 51 गेंदों पर खेली गई 90 रनों की धुंआधार पारी शामिल है। बटलर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी भी अपना गियर चेंज कर सकते हैं और महज कुछ ही ओवर मैच का रुख पलट सकते हैं।