टॉप 5 फिनिशर जो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे

morris-1486477624-800
3. मार्क्स स्टोइनिस
marcus-stoinis-1486477657-800

ऑस्ट्रेलिया का ये ऑलराउंडर खिलाड़ी अभी वर्ल्ड क्रिकेट के लिए नया है, लेकिन आखिर के ओवरो में इसकी बल्लेबाजी को कम करके आंका नहीं जा सकता। स्टोइनिस गेंद को हिट करने में सक्षम है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को निचले क्रम में काफी फायदा होगा। इससे पहले जेम्स फॉक्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैच फिनिशर माना जाता था, लेकिन चोट की वजह से उनका क्रिकेट काफी प्रभावित हुआ। ठीक इसी समय स्टोइनिस की एंट्री हुई। फॉक्नर टीम में मुख्य रुप से तेज गेंदबाज की ही भूमिका में रहते हैं, क्योंकि कंगारु टीम को स्टोइनिस के रुप में एक बेहतरीन फिनिशर मिल गया है। स्टोइनिस फॉक्नर की ही तरह मैच फिनिश करने में पूरी तरह सक्षम हैं। उनकी काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े स्कोर का पीछा करते हुए दबाव में उन्होंने 146 रनों की मैराथन पारी खेली थी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम वो मैच हार जरुर गई थी, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से स्टोइनिस ने दिखा दिया था कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है। 11वें नंबर के बल्लेबाज के साथ स्टोइनिस ने 50 रनों की साझेदारी कर डाली और उसे एक भी गेंद का सामना नहीं कर दिया, इससे पता चलता है कि वो किस स्तर के खिलाड़ी हैं।

Edited by Staff Editor