दक्षिण अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज को कौन नहीं जानता है, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मिलर ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यही वजह है कि उन्हें वर्ल्ड के बेहतरीन फिनिशरों में से एक माना जाता है। मिलर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़ी आसानी से गेंद को सीमा पार पहुंचा देते हैं और देखते ही देखते ही कुछ ही ओवरों के अंदर मैच का नक्शा ही पलट देते हैं। कुछ ही महीने पहले डरबन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी धमाकेदार शतकीय पारी को कौन भूल सकता है जो उन्होंने 371 रनों का पीछा करते हुए लगाया था। उस मैच में मिलर का साथ देने के लिए दूसरे छोर पर केवल टेलेंडर बल्लेबाज ही बचे थे, फिर भी उन्होंने धैर्य नहीं खोया और ज्यादातर स्ट्राइक अपने पास रखते हुए 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली। तब से लेकर अब तक मिलर शानदार फॉर्म में हैं। अभी पिछले हफ्ते ही उसी मैदान पर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक और शतक जड़ा। हालांकि अभी वो चोटिल हैं, लेकिन उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी तक वो फिट हो जाएंगे और क्रिकेट फैंस को उनकी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी।