#4 मिथुन मनहास
मिथुन मनहास में हुनर और समझदारी की कोई कमी नहीं थी। वो भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर में से एक रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौक़ा नहीं मिला क्योंकि उस वक़्त टीम इंडिया में बल्लेबाज़ों के लिए कोई जगह खाली नहीं थी। हांलाकि घरेलू सर्किट में दिल्ली की तरफ़ से खेलते हुए वो अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे थे। उस वक़्त दिल्ली की टीम से गंभीर और सहवाग ग़ैरमौजूद थे, क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मनहास ने 27 शतक और 49 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
प्रथम श्रेणी करियर
मैच: 157; रन: 9714; सर्वाधिक स्कोर: 205*; औसत: 45.82
Edited by Staff Editor