Ad

Ad
श्रीलंका के लिए बार फिर दो दिग्गज बल्लेबाजों ने सबसे बड़ी साझेदारी की। उनके सामने टीम दक्षिण अफ्रीका थी। पहले दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने इतिहास बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया। संगकारा इस मैच में तिहरा शतक बनाने से मात्र 13 रन दूर रह गये थे। जबकि जयवर्धने ने इस मैच में 374 रन की नयाब पारी खेली। उन्हें आंद्रे नेल ने आउट किया था। इस मैच में निकी बोये ने 65 ओवर में 221 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। श्रीलंका ने इस मैच को एक पारी से जीता था।
Edited by Staff Editor