#4 उमेश यादव
एक लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम ऐसे तेज गेंदबाज की तलाश करती रही जो मैच में किसी भी वक्त अपनी रफ्तार से विरोधी टीमों पर दबाव बना सके। आखिर में भारतीय टीम की ये तलाश उमेश यादव के रूप में पूरी हुई। अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर उमेश यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी अलग पहचान बनाई है। दिन-ब-दिन, मैच दर मैच, सत्र दर सत्र उमेश यादव ने अपनी तेज गति से कभी समझौता नहीं किया और हर बार उन्होंने 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में कामयाबी हासिल की है। न केवल गेंदबाजी में बल्कि फील्डिंग के दौरान भी यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है। फील्डिंग के दौरान हाथ में गेंद आने के बाद उसे मजबूती से थ्रो करने की शैली उमेश यादव को अपने आप में सबसे अलग बनाती है। उमेश यादव भारत के सबसे अच्छे फील्डर्स में से एक हैं। इन सब के पीछे उनकी फिटनेस काफी अहम है।