क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें टीम के हर खिलाड़ी को मैच जीतने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। जिस टीम में सबसे ज्यादा और बढ़िया ऑलराउंडर खिलाड़ी होते हैं, वह टीम विरोधी टीम से हमेशा एक कदम आगे रहती है। यही वजह है कि आज की क्रिकेट में हर टीम मैदान पर दो से तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ उतरती है।
मौजूदा समय में हर टीम पास एक से एक के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जैसे कि इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स, भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और बांग्लादेश के पास शाकिब अल हसन। लेकिन इस आर्टिकल के जरिए हम उन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। जिनके क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी लोग उनको भूले नहीं हैं।
# शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे तेज और सफल गेंदबाजों में से एक शॉन पोलक दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं। पोलॉक ने अपना टेस्ट डेब्यू 16 नवंबर 1995 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। पोलक ने अपने टेस्ट करियर में कुल 108 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 421 विकेट अपने नाम किये थे। इसके साथ अपने टेस्ट करियर में 32.32 की औसत से 3781 रन बनाए थे।
पोलॉक के नाम टेस्ट करियर में दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। इनके वनडे करियर की बात करें तो पोलक ने 303 वनडे मैच खेलते हुए 393 विकेट झटके थे, और 5 बार एक मैच में 5 से ज्यादा विकेट लेने में भी सफल रहे थे। पोलॉक ने अपने वनडे करियर में 26.45 की औसत से 3519 रन बनाए थे। वनडे में पोलक ने एक शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।
# इमरान खान
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी इमरान खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनकी ही कप्तानी में पाकिस्तान ने अपना एक मात्र एकदिवसीय वर्ल्ड कप 1992 में जीता था। इमरान खान ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 3 जून 1971 को इंग्लैंड के खिलाफ की थी। इमरान खान ने अपने टेस्ट करियर में 88 टेस्ट खेलते हुए 362 विकेट लिए थे।
जबकि बल्लेबाजी करते हुए 37.69 की औसत से 3807 रन बनाए थे। टेस्ट में इमरान खान के नाम 6 शतक और 18 अर्धशतक हैं। वनडे करियर की बात करें तो उसमें इन्होनें 175 मैच खेले थे, जिसमें 26.61 की औसत से 182 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। अपने वनडे करियर में इमरान खान ने एक शतक और 19 अर्धशतक लगते हुए 3709 रन बनाए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।