# कपिल देव (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक कपिल देव इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, कपिल देव ने अपनी कप्तानी में भारत को 1983 में वर्ल्ड कप विजेता बनवाया था। जिसके लिए पूरा भारत देश आज भी इनको उतना ही सम्मान देता है, जितना उस समय वर्ल्ड कप जीताने पर दिया था। कपिल देव ने अपने वनडे और टेस्ट करियर की शुरुआत 1978 को अक्टूबर महीने में की थी।
कपिल ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ की थी। जबकि टेस्ट करियर की शुरुआत 16 अक्टूबर को। इनके वनडे करियर की बात करें, तो कपिल ने 131 टेस्ट खेलते हुए 31.05 की औसत से 5248 रन बनाए थे। इस दौरान कपिल ने 8 शतक और 27 अर्धशतक भी ठोके थे। गेंदबाजी में भी कपिल देव टेस्ट में हमेशा आगे रहे हैं, कपिल ने टेस्ट करियर में 434 विकेट लिए थे। जिसमें 23 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किये थे।