# जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
जैक्स कैलिस को दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता था। गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी कैलिस दोनों ही चीज़ों में खरे उतरते थे। इन्होनें अपना पहला टेस्ट 14 दिसंबर 1995 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जबकि पहला वनडे 9 जनवरी 1995 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। कैलिस ने अपने वनडे करियर में 328 मुकाबले खेले थे।
जिसमें 44.36 की शानदार औसत से 11579 रन बनाए थे। कैलिस ने अपने वनडे करियर में 17 शतक और 86 अर्धशतक भी जड़े थे। गेंदबाजी करते हुए कैलिस ने वनडे करियर में 273 विकेट भी लिए थे। इनके टेस्ट करियर पर नज़र डालें, तो इसमें कैलिस ने 166 टेस्ट खेले थे। जिसमें 55.37 की औसत से 13289 रन बनाए। टेस्ट करियर में कैलिस ने 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए थे, और 292 विकेट भी लेने में सफल रहे थे।
# गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज)
गारफील्ड सोबर्स वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम लिए सिर्फ एक 1 वनडे मुकाबला खेला था। लेकिन इनका टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा था। अपने टेस्ट की शुरुआत गारफील्ड ने 30 मार्च 1954 को की थी। अपने टेस्ट करियर में गारफील्ड सोबर्स ने 93 टेस्ट मैचों में 57.8 की बेहतरीन औसत से 8032 रन बनाए तथा गेंदबाजी में 235 विकेट लिए। टेस्ट करियर इनका सर्वाधिक स्कोर 365* रन है। जो इन्होनें 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।