वनडे क्रिकेट इतिहास के 5 बेहतरीन कमबैक जहां टॉप पर है टीम इंडिया

IND v AUS_2009_GUWAHATI

#4 केन्या 103 और 347/3 (244 रनों का अंतर)

Kenya

इस फ़ेहरीस्त में केन्या भी शामिल है जो एक समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की उभरती हुई टीम मानी जा रही थी। 2003 विश्वकप में तो इस टीम ने सेमीफ़ाइनल तक का सफ़र तय करते हुए सभी को चौंका दिया था। 3 अक्तूबर 1996 को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ नैरोबी में केन्या को 202 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था जब प्रोटियाज़ के 305 रनों के जवाब में केन्या सिर्फ़ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, अफ़्रीका की ओर से एलन डोनाल्ड ने 23 रन देकर 6 विकेट झटका था। केन्या ने इस हार से सबक़ लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की थी, हालांकि अगला अंतर्राष्ट्रीय वनडे खेलने के लिए उन्हें एक साल का इंतज़ार करना पड़ा। जब बांग्लादेश 1997 अक्तूबर में ट्राइंगुलर सीरीज़ के लिए नैरोबी पहुंची थी, इस टूर्नामेंट की तीसरी टीम ज़िम्बाब्वे थी। सीरीज़ के पहले मुक़ाबले में केन्या के सलामी बल्लेबाज़ दीपक चुदासामा (122) और केनेडी ओटिएनो (144) ने शतक जड़ते हुए पहले विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 347/3 रन पहुंचा दिया था। जवाब में बांग्लादेश की पारी 197 रनों पर ढेर हो गई थी, केन्याई कप्तान आसिफ़ करीम (पारी में 5 विकेट) को मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now