वनडे क्रिकेट इतिहास के 5 बेहतरीन कमबैक जहां टॉप पर है टीम इंडिया

IND v AUS_2009_GUWAHATI

#3 ऑस्ट्रेलिया 151 और 417/6 (266 रनों का अंतर)

AUS v NZ_2015 WC

आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में ऑस्ट्रेलिया को न्यूज़ीलैंड ने बेहद रोमांचक मैच में सिर्फ़ 1 विकेट से शिकस्त दी थी। ऑकलैंड में खेले गए इस मुक़ाबले में कंगारू टीम ट्रेंट बोल्ट (5/27) की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत 151 रनों पर ढेर हो गई थी। लेकिन इस टीम ने बेहतरीन जज़्बा दिखाते हुए क़रीब क़रीब मैच जीत लिया था, मिचेल स्टार्क ने 6 कीवी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था। लेकिन अंत में 1 विकेट से न्यूज़ीलैंड जीत दर्ज कर पाने में क़ामयाब रही। AUS v AGF_2015 WC वर्ल्डकप में 151 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अगले मैच में लाजवाब वापसी की। अगला मुक़ाबला पर्थ में खेला गया जहां डेविड वॉर्नर के शानदार 178, स्टीव स्मिथ (95) और ग्लेन मैक्सवेल के 39 गेंदो पर 88 रनों की पारी की बदौलत कंगारुओं ने स्कोर बोर्ड पर 417 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। वर्ल्डकप में पहली बार खेल रही अफ़ग़ानिस्तान इसके जवाब में महज़ 142 रनों पर ढेर हो गई। पिछली पारी में 151 और अगली पारी में 417 रन का स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया इस फ़ेहरीस्त में 266 रनों के अंतर के साथ तीसरे स्थान पर है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now