वनडे क्रिकेट इतिहास के 5 बेहतरीन कमबैक जहां टॉप पर है टीम इंडिया

IND v AUS_2009_GUWAHATI

#2 भारत 112 और 392/4 (280 रनों का अंतर)

DHARMSHALA ODI

2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपने घर में खेलते हुए टेस्ट सीरीज़ 1-0 से जीतने वाली टीम इंडिया के लिए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुक़ाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं था, जब महज़ 112 रनों पर भारतीय क्रिकेट टीम ऑलआउट हो गई थी। एक समय भारत का स्कोर 29/7 था, ऐसा लग रहा था कि कहीं वनडे इतिहास के सबसे कम स्कोर पर टीम इंडिया आउट न हो जाए। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने 65 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हुए भारत को 112 रनों तक पहुंचाया, हालांकि श्रीलंका ने मुक़ाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था। Mohali ODI तीन दिनों बाद 13 दिसंबर 2017 को अगला मैच मोहाली में था और टीम के साथ साथ विराट कोहली की ग़ैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा भी दबाव में थे। इस मैच में हार का मतलब था सीरीज़ में हार, लेकिन रोहित ने जो किया वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट करियर का तीसरा दोहरा शतक लगा डाला और भारत को 392/4 रनों के स्कोर तक पहुंचा डाला। वनडे क्रिकेट इतिहास में एक बार से ज़्यादा दोहरा शतक लगाने वाले रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं। रोहित की इस करिश्माई पारी की बदौलत भारत ने ये मुक़ाबला 141 रनों से अपने नाम कर लिया। इस तरह से लगातार दो पारियों के स्कोर के बीच का अंतर रहा 280 रन। जो विश्व कीर्तिमान से बस 4 रन कम है, वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के ही नाम है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now