वनडे क्रिकेट इतिहास के 5 बेहतरीन कमबैक जहां टॉप पर है टीम इंडिया

IND v AUS_2009_GUWAHATI

#1 भारत 103 और 387/5 (284 रनों का अंतर)

Ad
SL v IND 2008

29 अगस्त 2008, श्रीलंका के ख़िलाफ़ टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज़ 3-1 से पहले ही जीत चुकी थी और आख़िरी मुक़ाबला कोलंबो में खेला गया था। जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेज़बान टीम ने 227/6 रन बनाए, इसके बाद बारिश ने मैच में ख़लल डाला और भारत को 44 ओवर में 216 रनों का रिवाइज़्ड टार्गेट मिला। लेकिन टीम इंडिया महज़ 103 रनों पर ही ढेर हो गई और इस तरह से सीरीज़ तो भारत ने जीता लेकिन पांचवां मुक़ाबला श्रीलंका की झोली में गया। YUVI 2008 श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया अपने घर लौट आई थी और फिर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 7 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुक़ाबला 14 नवंबर को राजकोट में खेला गया। जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने युवराज सिंह के आतिशी शतक (78 गेंदो पर 138 नाबाद) की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 387/5 रन खड़े कर दिए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड 229 रनों पर ढेर हो गया और भारत को एक बड़ी जीत नसीब हुई। इस मुक़ाबले को वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़े कमबैक की तरह भी देखा जाता है, जहां पिछले मैच में भारत 103 रनों पर ऑलआउट हुआ था। तो अगले ही मैच में 387 रनों का पहाड़ खड़ा कर चुका था, इस तरह से दो लगातार पारियों के बीच रनों का अंतर रहा था 284 रन, और इसलिए इस फ़ेहरीस्त में ये नंबर-1 पर क़ायम है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications