5 बाएं हाथ के गेंदबाज़ जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में है हैट्रिक

wasim-akram-1470405655-800

क्रिकेट का इतिहास हमेशा से बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर का गवाह बनता रहा है। पर अगर गेंदबाजों को देखा जाये तो कई ऐसे मौके आये हैं कि गेंदबाज़ बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी रहे हैं जिनमें बाएँ हाथ के गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा रहा है। दुनिया भर की टीमों में बाएँ हाथ के गेंदबाज़ भरे पड़े हैं और काफी हद तक सफल भी हुए हैं। इन बाएँ हाथ के गेंदबाजों में सबसे सफल गेंदबाज़ पकिस्तान के वसीम अकरम हैं जिनके बारे में इंग्लैण्ड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच ने कहा है “वो ओवर और राउंड द विकेट दोनों ही छोर से काफी घातक रहे हैं, साल 1992 में पकिस्तान की वर्ल्डकप जीत में भी उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही थी”। यहां पांच ऐसे बाएँ हाथ के गेंदबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेकर तहलका मचाया है। #1 वसीम अकरम साल 1999 में चल रही टेस्ट एशियन चैंपियनशिप के तीसरे मैच में पकिस्तान और श्रीलंका आमने सामने थे। बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में पाकिस्तान ने 398 रन बनाये थे। रोमेश कालुविथरना के शतक की बदौलत श्रीलंका लीड की ओर बढ़ रही थी तभी अकरम ने गेंदबाज़ी करते हुए कालुविथरना को कीपर द्वारा कैच आउट कराया फिर अगली ही गेंद पर निरोशन बंदरातिलेके को क्लीन बोल्ड किया। हैट्रिक विकेट के रूप में अकरम ने प्रमोद्य विक्रमासिंघे को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की। उसके ठीक बाद अकरम ने उसी सीरिज़ के फाइनल मैच में पकिस्तान के ही खिलाफ दोबारा हैट्रिक लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया और इस बार उनके तीन शिकार बने अविश्का गुनावरदने, चामिंडा वास और महेला जयावर्धने। पकिस्तान ने उस मैच को एक पारी और 175 रन से जीत लिया। #2 नुवान ज़ोयसा zoysa नुवान ज़ोयसा श्रीलंका के घातक गेंदबाजों में से एक रहे हैं जिनके नाम 30 टेस्ट मैच दर्ज हैं। बात साल 1999 की है जब श्रीलंकन टीम ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए गई थी। इस सीरिज़ के दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लेकर ज़ोयसा ने अपने नाम हैट्रिक दर्ज कर ली। ज़ोयसा ने हैट्रिक लेकर मेज़बान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। ज़ोयसा ने अपनी पहली ही गेंद पर ट्रेवर ग्रिपर को बोल्ड किया, उसके बाद उनका दूसरा शिकार बने मुर्रे जो कीपर को कैच थमा बैठे, और अपनी तीसरी गेंद पर नील जॉनसन को एलबीडबल्यू कर ज़ोयसा ने हैट्रिक विकेट अपने नाम कर ली। ज़ोयसा ने अपने टेस्ट करियर में 64 विकेट हासिल की जबकि वनडे में उनके नाम 95 मैचों में 108 विकेट दर्ज हैं। #3 इरफ़ान पठान irrrrrr साल 2000 के समय में भारतीय बाएँ हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने तहलका मचा रखा था। उनकी स्विंग गेंदबाज़ी को देखते हुए साल 2003 में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें टीम में पहली बार शामिल किया। अपने डेब्यू के ठीक तीन साल बाद पठान के खाते में टेस्ट हैट्रिक विकेट जुड़ी। पठान की ये पहली और आखिरी हैट्रिक विकेट थी। साल 2006 में जब भारतीय टीम पकिस्तान दौरे पर थी तो तीसरे टेस्ट मैच में पठान ने ये कारनामा कर सबको हिला दिया। भारत ने उस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच के पहले ही ओवर में पठान ने अपनी चौथी गेंद पर सलमान बट को स्लिप में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच कराकर अपना पहला शिकार बनाया। सलमान की जगह बल्लेबाजी करने आये युनिस खान को भी पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू कर पठान ने दूसरा शिकार किया। फिर लगातार तीसरी गेंद पर मोहम्मद युसूफ को चलता कर पठान ने टेस्ट करियर में अपनी पहली हैट्रिक अर्जित की। #4 जेम्स फ्रैंकलिन jems साल 2000 में जेम्स फ्रैंकलिन ने शेन बॉन्ड के साथ मिलकर न्यूज़ीलैंड टीम की गेंदबाजी की कमान संभाली। जेम्स ने अपने करियर में कई बेहतरीन प्रदर्शन किये और उनकी ये हैट्रिक उनके बेहतरीन गेंदबाजी का एक नमूना था। न्यूज़ीलैंड टीम अक्टूबर 2004 में बांग्लादेशी दौरे पर थी और गेंदबाज़ बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमर तोड़ रहे थे। टॉस जीतकर मेज़बान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और फ्रैंकलिन ने मंजुरल इस्लाम को कीपर द्वारा कैच कराकर अपना पहला शिकार बनाया, इस्लाम के बाद फ्रैंकलिन ने मोहम्मद रफीक को चलता किया और उसके ठीक अगली ही गेंद पर तपश बैस्या को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला हैट्रिक हासिल किया। बांग्लादेश उस मैच को 99 रनों से हार गया। फ्रैंकलिन ने अपने टेस्ट करियर में 31 मैच खेलते हुए 82 विकेट हासिल किये। #5 रंगना हेराथ Sri Lankan cricketers Rangana Herath, (L) and Dilruwan Perera (C) and team members acknowledge the crowd as they celebrate their victory in the second Test match between Sri Lanka and Australia at The Galle International Cricket Stadium in Galle on August 6, 2016. / AFP / ISHARA S.KODIKARA        (Photo credit should read ISHARA S.KODIKARA/AFP/Getty Images) श्रीलंकाई टीम हमेशा से ही अपने गेंदबाजों के लिए जानी जाती है, और हाल में उसके गेंदबाज़ बेहतरीन प्रदर्शन करते चले आरहे हैं। श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाज़ रंगना हेराथ अपनी टीम के लिए मौजूदा दौर में सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए हैं। श्रीलंकाई टीम अभी अपने घर में टेस्ट की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेल रही है। मेज़बान टीम इस तीन मैच की सीरिज़ में 2-0 से आगे है। बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हेराथ ने इस सीरीज में अपना पहला हैट्रिक विकेट हासिल किया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 80/4 थी और एडम वोजेस और मिचेल मार्श टीम को संभालने में लगे हुए थे पर हेराथ ने गेंदबाजी पर आते ही पहले वोजेस को चलता किया फिर पीटर नेविल को अपना दूसरा शिकार बनाया। तीसरे शिकार के रूप में हेराथ ने मिचेल स्टार्क को एलबीडबल्यू कर अपनी पहली हैट्रिक अर्जित की। हेराथ ने अपने करियर में अब तक 71 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 313 विकेट हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ 9/127 रहा है। पर वनडे में हेराथ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और अपने खेले गए 71 मैचों में उनके नाम मात्र 74 विकेट ही हैं।