क्रिकेट का इतिहास हमेशा से बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर का गवाह बनता रहा है। पर अगर गेंदबाजों को देखा जाये तो कई ऐसे मौके आये हैं कि गेंदबाज़ बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी रहे हैं जिनमें बाएँ हाथ के गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा रहा है। दुनिया भर की टीमों में बाएँ हाथ के गेंदबाज़ भरे पड़े हैं और काफी हद तक सफल भी हुए हैं।
इन बाएँ हाथ के गेंदबाजों में सबसे सफल गेंदबाज़ पकिस्तान के वसीम अकरम हैं जिनके बारे में इंग्लैण्ड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच ने कहा है “वो ओवर और राउंड द विकेट दोनों ही छोर से काफी घातक रहे हैं, साल 1992 में पकिस्तान की वर्ल्डकप जीत में भी उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही थी”।
यहां पांच ऐसे बाएँ हाथ के गेंदबाज़ हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेकर तहलका मचाया है।
#1 वसीम अकरम
साल 1999 में चल रही टेस्ट एशियन चैंपियनशिप के तीसरे मैच में पकिस्तान और श्रीलंका आमने सामने थे। बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में पाकिस्तान ने 398 रन बनाये थे। रोमेश कालुविथरना के शतक की बदौलत श्रीलंका लीड की ओर बढ़ रही थी तभी अकरम ने गेंदबाज़ी करते हुए कालुविथरना को कीपर द्वारा कैच आउट कराया फिर अगली ही गेंद पर निरोशन बंदरातिलेके को क्लीन बोल्ड किया। हैट्रिक विकेट के रूप में अकरम ने प्रमोद्य विक्रमासिंघे को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की।
उसके ठीक बाद अकरम ने उसी सीरिज़ के फाइनल मैच में पकिस्तान के ही खिलाफ दोबारा हैट्रिक लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया और इस बार उनके तीन शिकार बने अविश्का गुनावरदने, चामिंडा वास और महेला जयावर्धने। पकिस्तान ने उस मैच को एक पारी और 175 रन से जीत लिया।