साल 2000 में जेम्स फ्रैंकलिन ने शेन बॉन्ड के साथ मिलकर न्यूज़ीलैंड टीम की गेंदबाजी की कमान संभाली। जेम्स ने अपने करियर में कई बेहतरीन प्रदर्शन किये और उनकी ये हैट्रिक उनके बेहतरीन गेंदबाजी का एक नमूना था। न्यूज़ीलैंड टीम अक्टूबर 2004 में बांग्लादेशी दौरे पर थी और गेंदबाज़ बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कमर तोड़ रहे थे। टॉस जीतकर मेज़बान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और फ्रैंकलिन ने मंजुरल इस्लाम को कीपर द्वारा कैच कराकर अपना पहला शिकार बनाया, इस्लाम के बाद फ्रैंकलिन ने मोहम्मद रफीक को चलता किया और उसके ठीक अगली ही गेंद पर तपश बैस्या को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला हैट्रिक हासिल किया। बांग्लादेश उस मैच को 99 रनों से हार गया। फ्रैंकलिन ने अपने टेस्ट करियर में 31 मैच खेलते हुए 82 विकेट हासिल किये।