5 बाएं हाथ के गेंदबाज़ जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में है हैट्रिक

wasim-akram-1470405655-800
#5
Ad
रंगना हेराथ Sri Lankan cricketers Rangana Herath, (L) and Dilruwan Perera (C) and team members acknowledge the crowd as they celebrate their victory in the second Test match between Sri Lanka and Australia at The Galle International Cricket Stadium in Galle on August 6, 2016. / AFP / ISHARA S.KODIKARA        (Photo credit should read ISHARA S.KODIKARA/AFP/Getty Images)

श्रीलंकाई टीम हमेशा से ही अपने गेंदबाजों के लिए जानी जाती है, और हाल में उसके गेंदबाज़ बेहतरीन प्रदर्शन करते चले आरहे हैं। श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाज़ रंगना हेराथ अपनी टीम के लिए मौजूदा दौर में सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए हैं। श्रीलंकाई टीम अभी अपने घर में टेस्ट की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेल रही है। मेज़बान टीम इस तीन मैच की सीरिज़ में 2-0 से आगे है। बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हेराथ ने इस सीरीज में अपना पहला हैट्रिक विकेट हासिल किया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 80/4 थी और एडम वोजेस और मिचेल मार्श टीम को संभालने में लगे हुए थे पर हेराथ ने गेंदबाजी पर आते ही पहले वोजेस को चलता किया फिर पीटर नेविल को अपना दूसरा शिकार बनाया। तीसरे शिकार के रूप में हेराथ ने मिचेल स्टार्क को एलबीडबल्यू कर अपनी पहली हैट्रिक अर्जित की। हेराथ ने अपने करियर में अब तक 71 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 313 विकेट हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ 9/127 रहा है। पर वनडे में हेराथ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और अपने खेले गए 71 मैचों में उनके नाम मात्र 74 विकेट ही हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications