श्रीलंकाई टीम हमेशा से ही अपने गेंदबाजों के लिए जानी जाती है, और हाल में उसके गेंदबाज़ बेहतरीन प्रदर्शन करते चले आरहे हैं। श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाज़ रंगना हेराथ अपनी टीम के लिए मौजूदा दौर में सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए हैं। श्रीलंकाई टीम अभी अपने घर में टेस्ट की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेल रही है। मेज़बान टीम इस तीन मैच की सीरिज़ में 2-0 से आगे है। बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हेराथ ने इस सीरीज में अपना पहला हैट्रिक विकेट हासिल किया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 80/4 थी और एडम वोजेस और मिचेल मार्श टीम को संभालने में लगे हुए थे पर हेराथ ने गेंदबाजी पर आते ही पहले वोजेस को चलता किया फिर पीटर नेविल को अपना दूसरा शिकार बनाया। तीसरे शिकार के रूप में हेराथ ने मिचेल स्टार्क को एलबीडबल्यू कर अपनी पहली हैट्रिक अर्जित की। हेराथ ने अपने करियर में अब तक 71 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 313 विकेट हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ 9/127 रहा है। पर वनडे में हेराथ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और अपने खेले गए 71 मैचों में उनके नाम मात्र 74 विकेट ही हैं।