Ad
जब क्रिस गेल का बल्ला चलता है तो कोई उस तूफ़ान को रोक नहीं पाता। दुर्भाग्यवश ज़िम्बाब्वे उस दिन पीड़ित टीम बनी जिसे गेल के धमाकेदार शॉट को सहना पड़ा। गेल की पारी 2015 आईसीसी विश्व कप में आई थी। वह विश्व कप इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। गेल ने 24 फरवरी 2015 को मनुका ओवल, कैनबेरा में 147 गेंदों में 215 रन की आतिशी पारी खेली थी। उस पारी में उन्होंने 16 छक्के जमाए थे और इसी के साथ वह बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा व एबी डीविलियर्स के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए। वन-डे में दोहरा शतक लगाने वाले गेल पहले गैर- भारतीय क्रिकेटर बने तथा विश्व के चौथे बल्लेबाज बने।
Edited by Staff Editor