बल्लेबाजों द्वारा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में बनाए 5 सर्वश्रेष्ठ स्कोर

#3) वीरेंदर सहवाग - 219 रन
Indian batsman Virender Sehwag celebrate

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 149 गेंदों में 219 रन की पारी खेली थी। क्रिकेट पंडितों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को सहवाग जरुर तोड़ने में कामयाब होंगे और नजफगढ़ के नवाब ने इस बात को सही साबित किया। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लिया। सहवाग ने पारी के 36वें ओवर में 150 रन का आंकड़ा पारी किया और 44वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए। बाद में सुरेश रैना ने खुलासा किया था कि सहवाग ने विस्फोटक पारी खेलने के दौरान किशोर कुमार के गाने खूब गुनगुनाए थे। सहवाग ने गानों से अपना मूड अच्छा रखा और मनोरंजक पारी खेलकर प्रशंसकों का मूड अच्छा रखा।

App download animated image Get the free App now