वन-डे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर उस बल्लेबाज के नाम पर दर्ज है जिसका नाम इस सूची में पहले भी आ चुका है। वह विश्व का एकमात्र बल्लेबाज है जिसने वन-डे में दो बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। रोहित शर्मा ने अपने सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 173 गेंदों पर 264 रन बनाए थे। शर्मा ने इस दौरान 32 चौके व 9 छक्के जमाए थे और श्रीलंकाई गेंदबाजों के हौसले को पूरी तरह पस्त कर दिया था। इस पारी पर विश्वास करना अब भी बड़ा अचंभित लगता है क्योंकि उनके पहले 100 रन बहुत धीमे आए थर। फिर रोहित ने अचानक अपने गियर बदले और तेजी से 200 रन का आंकड़ा छुआ। इसके बाद वह और आक्रामक हो गए और 264 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद ज्यादा उत्साहित नजर भी नहीं आए। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'मैं ज्यादा नहीं थका। मैं और 50 ओवर तक बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। जब मैंने 50 रन पूरे कर लिए तो मुझे अंदाजा था कि बड़ा स्कोर बना सकता हूं क्योंकि यह विकेट बल्लेबाजी के लिहाज से बहुत अच्छा था।'