Ad

Ad
न्यूज़ीलैंड के मौजूदा विकेटकीपर ल्युक रोंची जो भारत के साथ जरी टेस्ट सीरीज में मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी संभाल रहे हैं। उन्होंने बीते साल श्रीलंका के खिलाफ 7वें क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए 170 रन की पारी खेली थी। कीवी टीम के 84 रन पर 4 विकेट गिर गये थे, उसके बाद रोंची ने ग्रांट एलियट के साथ मिलकर 267 रन की साझेदारी की। जिसके बाद वह कीवी टीम के उम्रदराज शतकवीर खिलाड़ी बन गये।
Edited by Staff Editor