Ad
ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन और जॉर्ज बैली के शतकों की मदद से भारत के सामने 351 रन का विशाल लक्ष्य रखा। रोशनी के नीचे भारतीय टीम नियंत्रित नजर आई, विशेषकर विराट कोहली ने भारत की तरफ से शीर्ष पांच सबसे तेज शतक ज़माने वाले बल्लेबाजों में अपना नाम शुमार किया। धवन ने 102 गेंदों में शतक जमाया और रोहित शर्मा (76) के साथ पहले विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी की। कोहली ने यहाँ से जिम्मेदारी उठाते हुए 66 गेंदों में 115 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को यादगार जीत दिलाई। विराट ने धवन और सुरेश रैना के साथ 56-56 रन की साझेदारी की और फिर एमएस धोनी के साथ 61 रन की साझेदारी की। भारत ने 49.3 ओवर में 351 रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया।
Edited by Staff Editor