अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने से हमेशा भारतीय फैंस को ख़ुशी मिलती है। वो जीत जो एशिया कप में मिली हो और भी विशेष हो जाती है। पाकिस्तान ने ढाका में पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हफीज और नासीर जमशेद के शतकों की मदद से 329 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही क्योंकि पारी की दूसरी गेंद पर गौतम गंभीर आउट हो गए। सचिन तेंदुलकर ने 48 गेंदों में 52 रन की पारी खेली और विराट कोहली के साथ 133 रन की साझेदारी की। कोहली ने 148 गेंदों में 183 रन की पारी खेली और रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की। रोहित ने इसमें 68 रन का योगदान दिया। कोहली जीत के करीब पहुंचते समय आउट हो गए, लेकिन भारत ने 13 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।