Ad
Ad
गांगुली के जल्द आउट हो जाने के बाद, इस मैच में तेंदुलकर और द्रविड़ ने 150 से अधिक रन की पारी खेली थी। जिसके बदौलत भारत ने 376 रन दो विकेट खोकर बनाये थे। सचिन और द्रविड़ ने मिलकर 331 रन की भागेदारी निभाई थी। साथ ही भारत ने इस मैच में 48 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गवांया था। दूसरे विकेट की ये साझेदारी आज भी दूसरे स्थान पर आती है। तेंदुलकर ने इस मैच में 150 गेंदों में नाबाद 186 रन बनाये थे। जिसमें 20 चौके और 3 छक्के शामिल थे। भारत ने कीवी टीम को 202 रन पर आउट करके इस मैच को 174 रन से जीत लिया था।
Edited by Staff Editor