Ad
Ad
सचिन ने एक बार फिर कीवी टीम के खिलाफ जोरदार बल्लेबाज़ी करते हुए 133 गेंदों में 163 रन की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के लगाये। टिम साउथी, इयान बटलर, काइल मिल्स, जैकब ओरम और जीतन पटेल जैसे गेंदबाज़ उस वक्त कीवी टीम में थे। इस मैच में युवराज सिंह ने 60 गेंदों में धुआंधार 6 छक्कों की मदद से 87 रन बनाये थे। इसके अलावा धोनी ने 68 और रैना ने 18 गेदों में 38 रन बनाये थे। इस मैच में न्यूज़ीलैंड की फील्डिंग भी खराब थी। जवाब में राइडर ने 80 गेंदों में 105 रन बनाये थे। कीवी टीम ने 22 ओवर में 166 रन बना लिए थे। लेकिन भारत ने इस मैच को 58 रन से जीत लिया था। लेखक: रोहित संकर, अनुवादक: मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor