साल के अंत में सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा औसत रखने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

mohammad-yousuf
4. जैक कैलिस- 70.96 (2004)
jacques-kallis

सर गैरफील्ड सोबर्स के अलावा जैक कैलिस शायद दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर हैं। कैलिस ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर 4 दफा एक कैलेंडर ईयर में 2000 से ज्यादा रन बनाए। केवल कुछ ही खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं। लेकिन साल 2008 में कैलिस ने ये कारनामा कर दिखाया। उस साल कैलिस का बल्ला जमकर बोला और 70.96 की औसत से उन्होंने 2058 रन बना डाले। इस दौरान कैलिस ने 8 शतक और 11 अर्धशतक लगाए, जिसमें से 10 बार वो नाट आउट रहे। इससे पता चलता है कि कैलिस के अंदर कितनी क्षमता थी। कैलिस की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने लगातार रन बनाए और कभी-कभार ही आउट ऑफ फॉर्म दिखे। कई अर्धशतक ऐसे थे जो कि शतक में तब्दील हो सकते थे। कैलिस ने उस साल हर उस टीम के खिलाफ रन बनाया जिसके खिलाफ उन्होंने मैच खेला। टेस्ट हो या वनडे हर प्रारुप में वो काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी बल्लेबाजी तकनीक काफी अच्छी थी। उस साल 39 पारियों में महज 8 बार वो 10 रन से कम के स्कोर पर आउट हुए। इसके अलावा उन्होंने 19 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर भी बनाया। ये दिखाता है कि वो कितने महान बल्लेबाज थे।

Edited by Staff Editor