साल के अंत में सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा औसत रखने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

mohammad-yousuf
3. हाशिम अमला-76.90 (2010)
hashim-amla

हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। 2010 में 34 पारियों में उन्होंने 10 शतक और 8 अर्धशतकों की मदद से 2307 रन ठोंक डाले। नागपुर टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ खेली गई उनकी 253 रनों की पारी को कौन भूल सकता है। उस पारी की वजह से ही भारतीय टीम वो टेस्ट मैच पारी के अंतर से हार गई थी। ऐसा कम ही होता है कि घरेलू टीम पारी की अंतर से मैच हार जाए। लेकिन अमला की एक पारी पूरी भारतीय टीम पर भारी पड़ गई। इसके बाद अगले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर अमला ने बता दिया कि वर्ल्ड क्रिकेट में एक महान बल्लेबाज का उदय हो चुका है। इसके अलावा 2010 में अमला ने वनडे मैचों में भी 5 शतक जड़े। अमला को ज्यादातर क्रिकेट विशेषज्ञ टेस्ट मैचों का खिलाड़ी मानते हैं, इसके बावजूद उस साल वनडे मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 90 का रहा। अमला दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं। कई बार अपनी पारियों से उन्होंने टीम को संकट से निकाला है। 2010 में 2307 रन बनाने के साथ ही वो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने पहले अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए। अमला ने जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2007 में 2201 रन बनाए थे।