चतुष्कोणीय 'ए' सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने वाले इंडिया 'ए' के शीर्ष 5 खिलाड़ी

4) युज्वेंद्र चहल
y-chahal-1472994308-800

आईपीएल के शानदार अभियान के कारण ज़िम्बाब्वे दौरे पर वन-डे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने वाले युज्वेंद्र चहल पर प्रदर्शन करने का दबाव था। हालांकि लेग स्पिनर के लिए यह बिलकुल भी आसान नहीं था क्योंकि पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं हासिल थी। मगर 26 वर्षीय ने सीमित ओवरों के क्रिकेट के अनुभव का यहां बहुत फायदा उठाया। उन्होंने यह तय कर दिया कि अगर वह विकेट नहीं लेंगे तो रन गति पर लगाम कसके रखेंगे। आधुनिक लिस्ट 'ए' क्रिकेट में गेंदबाज का 4 का इकॉनमी रेट किसी को भी हैरान कर सकता हैं क्योंकि मौजूदा समय में 300 भी छोटा स्कोर नजर आता है। फाइनल मैच में चहल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में 34 रन देकर चार विकेट लिए। चहल ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजकर मेहमान टीम को यादगार जीत दिलाई।