इंडिया 'ए' में सितारा बल्लेबाजी विभाग भले ही मौजूद रहा हो, लेकिन सीरीज में उनके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी धवल कुलकर्णी रहे। आईपीएल के सफल सत्र के बाद भी कुलकर्णी का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने टूर्नामेंट का समापन 4 के अंदर की इकॉनमी के साथ किया। ज़िम्बाब्वे के सफल दौरे के बाद कुलकर्णी ने दर्शाया कि वह सिर्फ आईपीएल में ही नई गेंद से नहीं सफल हुए। उन्होंने सीरीज में नई गेंद को बहुत अच्छे से इस्तमाल किया। उन्होंने सीरीज में सबसे बढ़िया काम यह किया कि अन्य तीनों टीम के ओपनरों को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया। कुलकर्णी ने सीरीज में कुल 9 विकेट लिए और उनका औसत 15.77 का रहा। टीम इंडिया को हमेशा ही अच्छे तेज गेंदबाज की खोज रहती है और धवल कुलकर्णी के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि वो इस खोज को पूरी करने के लिए बेक़रार हैं।