वेस्टइंडीज ने 4 मैचों की सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया पिछली सीरीज़ की तरह ये सीरीज़ भी काफी रोमांचक रही। ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में विव रिचर्ड्स और क्लाइव लॉंयड के शानदार शतक की बदौलत भारत को एक पारी और 97 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में भारत ने सुनील गावस्कर और बृजेश पटेल के बेहतरीन शतक की बदौलत मैच ड्रॉ रहा। वहीं तीसरे टेस्ट की चौथी पारी में भारत के सामने 403 रनों का लक्ष्य था, जिसे भारत ने 147 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। किंगस्टन में हुए चौथे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज ने 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली।
Edited by Staff Editor