वेस्टइंडीज ने इस सीरीज़ को 2-1 से जीता ये सीरीज़ भी वेस्टइंडीज टीम के नाम रही थी। भले ही वी वी एस लक्ष्मण और सचिन ने कमाल का प्रदर्शन किया पर वेस्टइंडीज सीरीज़ पर कब्ज़ा करने में कामयाब रही। पहले टेस्ट में भारत ने इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत मैच को 37 रन से जीतने में सफल रही। जबकि दूसरे और तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने बाज़ी मारी और सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब रही। चौथे टेस्ट मैच में सौरव गांगुली की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत टेस्ट ड्रॉ करने में कामयाब रहा। आखिरकार, पिछले कुछ समय में भारत ने इतिहास को बादल दिया है और पूरी तरह वेस्टइंडीज टीम पर हावी हो चुकी है। आने वाली सीरीज़ 21 जुलाई से शुरू हो रही है, देखना ये है कि भारत इस सीरीज़ में अपने इस दबाव को बरकरार रख पता है या नहीं।
Edited by Staff Editor