#3 सौरव गांगुली
भारत के सबसे उम्दा कप्तानों में शुमार और 'बंगाल टाइगर' के नाम से लोकप्रिय सौरव गांगुली को भारतीय फैन्स छक्के जड़ने के स्टाइल का 'पितामह' मानते हैं। तकनीक और आक्रामकता का ऐसा मिश्रण शायद ही किसी बल्लेबाज़ में देखा गया हो। अब अगर इतने सक्षम बल्लेबाज़ को गेंद को हवा में उड़ते हुए और सीधे बाउंड्री पर गिरते देखने का शौक हो, तो फील्डिंग किस तरह से सजाई गई है, इससे उस बल्लेबाज़ को क्या लेना-देना। 300 वनडे मैचों में दादा ने 11 हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं और इनमें उनके 190 छक्कों का ख़ास योगदान है। छक्कों के दोहरे शतक से गांगुली बस कुछ दूर ही रह गए।
Edited by Staff Editor