एम.ए चिदंबरम स्टेडियम को चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है और यह देश के सबसे पुराने स्टेडियम में से भी एक हैं, जहां 1934 में इंडिया ने अपना पहला टेस्ट मैच होस्ट किया था। इस स्टेडियम में कई यादगार मैच खेले गए है। इस स्टेडियम में क्राउड़ दूसरी टीमों को भी पूरा समर्थन देती है, जोकि सबसे अच्छी बात है। इसका सबूत साल 1999 में मिला, जब इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में जब पाकिस्तान की टीम ने एक नजदीकी मुक़ाबला जीता था, तो क्राउड़ ने पूरी टीम को सराहा था। जब बात घरेलू टीम को सपोर्ट करने की हो, तो चेन्नई के क्राउड़ की तुलना करना बहुत ही मुश्किल है। फिर चाहे वो 2001 में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज डिसाइडर हो, या फिर साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 387 रनों का पीछा करना हो। क्राउड़ हमेशा ही घरेलू टीम के साथ रहता है। आईपीएल में भी चेन्नई का क्राउड़ चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा समर्थन करती है।