विश्व के सबसे अच्छे स्टेडिउम में शुमार कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम ने इंडियन क्रिकेट हिस्ट्री के कुछ शानदार पल देखे है। इस स्टेडियम में ऐसी चुंबक है कि हर क्रिकेटर को यहाँ खेलने में मज़ा आता है। इसका काफी हद तक श्रेय यहाँ के क्राउड़ को जाता है, जो यहाँ खेल का आनंद उठाने आते है। यहाँ के क्राउड़ ने सब कुछ देखा है, फिर चाहे वो घरेलू टीम का विरोध करने के लिए दो विदेशी टीमों का मैच देखना हो या फिर मैदान में हँगामा करना हो या फिर मैदान में तोडफोड करना हो। 1993 हीरो कप और 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया एतेहासिक टेस्ट हो, वहाँ इडेन गार्डेन का क्राउड़ बेस्ट था। अगर क्राउड़ के बुरे पल की बात करे, तो 1996 वर्ल्ड का सेमी फाइनल हो, या फिर 1999 में एशियन चैंपियनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबला हो। आईपीएल की बात करे, तो यहाँ के क्राउड़ को बेस्ट क्राउड़ का दर्जा दिया गया है। लेखक- अभिनव मेसी, अनुवादक- मयंक मेहता