बीसीसीआई ने जब डेक्कन चार्जस हैदराबाद का कांट्रैक्ट खत्म कर दिया तब 2012 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बनी। 2013 में अपने पहले सीजन में कुमार संगकारा और कैमरन व्हाइट ने टीम की कप्तानी की। हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अगले सीजन में शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन टीम ग्रुप स्टेज से बाहर नहीं निकल सकी। यही हाल 2015 के सीजन में भी रहा। टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सौंपी गई लेेकिन टीम जीत नहीं सकी। हालांकि 2016 के सीजन में डेविड वॉर्नर ने आगे बढ़कर टीम को लीड किया। वॉर्नर ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अकेले अपने बलबूते पर टीम को फाइनल में पहुंचाया। फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने रायल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 8 रन से हराकर आईपीएल का खिताब जीता। इस साल भी टीम ने युवराज सिंह और शिखर धवन जैसे स्टार प्लेयरों को रिटेन किया है। वहीं टीम में डेविड वॉर्नर जैसा धाकड़ बल्लेबाज तो हैं ही।