आईपीएल 2017 की नीलामी से पहले शीर्ष 5 टीमें

gujarat-lions-1486817944-800
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु

Royal-Challengers-Bangalore-RCB-celebrate2 एक सीजन को छोड़ दें तो पूरे आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम काफी मजबूत मानी जाती रही है। लेकिन टीम अभी भी इस टूर्नामेंट को जीत नहीं सकी है। एक बार नहीं, 2 बार नहीं, बल्कि तीन-तीन बार बैंगलुरु की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची, लेकिन टीम कभी ट्रॉफी नहीं जीत सकी। आईपीएल का पहला सीजन बैंगलुरु के लिए काफी निराशाजनक रहा। आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम ने आरसीबी के खिलाफ काफी धमाकेदार बल्लेबाजी की। मैकलम ने 158 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसकी वजह से टीम बड़े अंतर से मैच हार गई। पहला मैच हारने के बाद टीम कभी वापसी नहीं कर सकी। अगले सीजन में टीम का कप्तान दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को बनाया गया। आईपीएल का दूसरा संस्करण साउथ अफ्रीका में खेला गया। कुंबले की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंची। हालांकि फाइनल मुकाबले में डेक्कन चार्जस की टीम ने उन्हें हरा दिया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाई। अगले सीजन में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। 2011 के सीजन में टीम एक बार फिर से फाइनल में पहुंची लेकिन दुर्भाग्य आरसीबी का साथ नहीं छोड़ रहा था। फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आरसीबी को हरा दिया। 2011 का सीजन पूरी तरह से गेल के नाम रहा, गेल ने पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी की लेकिन फाइनल मुकाबले में 205 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गेल बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसकी वजह से टीम को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी चालाकी से पहले ही ओवर में गेल के सामने स्पिन आक्रमण को लगा दिया। गेल धोनी के इस जाल में फंस गए और टीम को बीच मझधार में छोड़कर चलते बने। गेल का विकेट अश्विन ने लिया था। इसके अगले 3 सीजन में भी कागजों में आरसीबी की टीम काफी मजबूत थी, लेकिन नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाई। 2016 के सीजन में विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंची। कोहली खुद पूरे सीजन में जबरदस्त फॉर्म में दिखे और 4 शतक लगाया। लेकिन फाइनल दुर्भाग्य ने फिर से आरसीबी का साथ नहीं छोड़ा और रोमांचक मुकाबले में टीम सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई। इस साल भी टीम ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों डिविलियर्स, क्रिस गेल और कोहली को रिटेन किया है। उम्मीद है इस साल भी कोहली की अगुवाई में आरसीबी की टीम धमाकेदार प्रदर्शन करेगी।