पहले 2 सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने 2010 के सीजन में लय हासिल कर ली। उस सीजन में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि फाइनल मुकाबले में टीम चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने दिखा दिया कि स्टार खिलाड़ियों से सजी ये टीम अब फॉर्म में आ गई है। अगले 2 सीजन में टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। लेकिन 2013 के सीजन में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने अपना आईपीएल खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। ये टीम फ्रेंचाइजी के लिए किसी बड़े अवॉर्ड से कम नहीं था, क्योंकि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। उसी साल टीम ने चैंपियंस लीग टी-20 का खिताब भी जीता। इसकी वजह से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। 2014 में टीम प्लेऑफ तक पहुंची और 2015 के सीजन में एक बार फिर से मुंबई की टीम ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपना दूसरा टाइटल जीता। हालांकि 2016 के सीजन में टीम अंतिम 4 तक पहुंचने में नाकाम रही। इस साल भी टीम ने अंबाती रायडू, जसप्रीत बुमराह, और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में रखा है। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में टिम साउदी, जॉस बटलर, मिचेल मैक्लेनघन, किरोन पोलॉर्ड और लसिथ मलिंगा स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया है।