अगर आपकी टीम का मालिक शाहरुख खान जैसा दिग्गज स्टार है तो सफलता ज्यादा दिन तक आपसे दूर नही रह सकती। आईपीएल का पहला 3 सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए काफी कठिनाई भरा रहा। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली टीम के कप्तान थे, लेकिन भारतीय टीम की तरह वो केकेआर को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके। लगातार मिल रही असफलताओं के बाद 2011 के सीजन में केकेआर फ्रेंचाइजी ने टीम को पूरी तरह बदल दिया। टीम ने 1.5 मिलियन की भारी भरकम रकम देकर दिल्ली के बल्लेबाज गौतम गंभीर को खरीदा और उन्हें टीम का कप्तान बनाया। उस सीजन में टीम अंतिम चार तक पहुंची। 2012 के सीजन में केकेआर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। रोमांचक फाइनल मुकाबले में केकेआर की टीम ने शानदार फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताबी जीत दर्ज की। हालांकि अगले सीजन में टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई लेकिन 2014 के सीजन में टीम एक बार फिर से फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही। फाइनल मुकाबले में केकेआर का मुकाबला पूरे सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करती आई किंग्स इलेवन पंजाब से था। लेकिन केकेआर की टीम ने किंग्स इलेवन को फाइनल मुकाबले में हरा दिया। पिछले सीजन में टीम प्लेऑफ तक जरुर पहुंची लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस सीजन में टीम ने अपने उन सभी खिलाड़ियों को अपने पास रखा है जिन्होंने बीते सालों में टीम को नई बुलंदियों तक पहुंचाया है। इस साल भी टीम की कप्तानी गौतम गंभीर करेंगे। उनका साथ रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, शाकिब-अल-हसन और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी देंगे। लेखक-देबदूत दास अनुवादक-सावन गुप्ता