आधुनिक युग के सबसे बुद्धिमान गेंदबाजों में से एक, जहीर खान ने एक दशक से अधिक टेस्ट मैचों में भारतीय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व किया है। हालांकि जहीर को इस लंबे फॉर्मेट में दक्षता हासिल करने में काफी समय लगा लेकिन एक बार जब जहीर सेट हो गए तो उनका तोड़ असंभव हो गया। इस लिस्ट में जहीर के नम्बर तीन पर पहुंचने की वजह है उनका विदेशी जमीं पर दमदार प्रदर्शन, खासतौर पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में। विदेश में खेले 54 टेस्ट में जहीर ने कुल 207 विकेट अपने नाम दर्ज किए जिसमें उनकी औसत 31.47 की रही इसमें 8 बार पांच विकेट झटकने का करिशमा भी शामिल है। तुलनात्मक रूप से, जहीर का प्रदर्शन विदेशी जमीं के मुकाबले घरेलू जमीन पर इतना प्रभावशाली नहीं रहा। जहीर ने 36 की औसत से घरेलू मैदान पर 38 मैचों में कुल 104 विकेट झटके। अपने करियर के दौरान, इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट में कुल 311 विकेट लिए जिसमें 149 विकेट भारत की जीत में अहम रहे।