भारतीय क्रिकेट इतिहास में कपिल देव को एक महान ऑलराउंडर के लिए याद किया जाता है, लेकिन उनकी शानदार गेंदबाजी उन्हें और भी महान बनाती है। 131 टेस्ट मैचों में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाकर अविश्वसनीय 434 विकेट झटकने वाले चंढीगढ़ के ये तुफानी गेंदबाज टेस्ट से सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है। हर परिस्थिति में अपना जादू दिखाने वाला गेंदबाज, कपिल देव घरेलू और विदेशी धरती दोनों पर कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलियाई पिचों परक कपिल देव भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं, कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाते हुए कुल 11 टेस्ट मैचों में शानदार 51 विकेट झटके जिसमें 24.58 की उनकी असाधारण औसत रही और वेस्टइंडीज में भी उन्होंने 23 की औसत से 35 विकेट अपने नाम किए। हालांकि उनके समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत 5 दिवसीय मैचों में ज्यादा अच्छा नहीं कर पा रहा था, भारत ने जीते 24 मैचों में कपिल देव की औसत 18.30 थी। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ मैच पाकिस्तान के खिलाफ 1990 में खेला गया चेन्नई टेस्ट है जहां उन्हें 146 रन देकर 11 विकेट लिए, इस मैच को भारत ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।